कानपुर कपड़ा बाजार में भयानक आग

ब्रेकिंग न्यूज़ 31.03.2023

वैसे देखा जाए सूरत के बाद कानपुर का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है लेकिन आग का आज भयंकर मंजर देखने को आया। बताया जा रहा है टीवी न्यूज़ चैनल के मुताबिक हजारों दुकानें जलकर खाक हो गई



कपड़ा व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने भी ट्वीट करके इस पर दुख जताया है । कानपुर के साथ लखनऊ की भी फायर विभाग की टीम इस पर लगी हुई है।


31 मार्च व्यापारिक दृष्टिकोण से साल का अंतिम दिन होता है लेकिन यह दिन कानपुर के व्यापारियों के साथ काल का दिन बनकर आया है हजार व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो चुका है बारिश और तेज हवा के कारण अभी तक आग पर काबू नहीं हो पाया है कानपुर और लखनऊ के टीमें लगातार आग बुझाने का काम कर रही है

Comments